पटना। बिहार के यात्रियों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात का ऐलान किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दीपावली और छठ पर्व जैसे बड़े अवसरों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात कह। इसके अलावा बिहार को एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस और चार नई अमृत भारत ट्रेनें भी मिलने वाली हैं। रेल मंत्री ने कहा कि बिहार के नेताओं और अधिकारियों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है। मंत्रालय ने यात्रियों की जरूरतों और भीड़भाड़ को देखते हुए न सिर्फ नई ट्रेनों की योजना बनाई है, बल्कि आने वाले समय में बिहार में रेलवे से जुड़े कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स भी शुरू किए जाएंगे।

चार नई अमृत भारत ट्रेनें और एक वंदे भारत
रेल मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली-गया, सहरसा-अमृतसर, छपरा-दिल्ली और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद रूट पर चार अमृत भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी। वहीं, पटना और पूर्णिया के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और त्योहारों के दौरान टिकट मिलने में आसानी होगी।
खेसारी लाल यादव ने साधा सरकार पर निशाना
केंद्र सरकार की इस घोषणा पर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “ढोल पीटने से पहले सरकार को यह सोचना चाहिए कि बिहार के कितने लोग रोज़गार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब टिकट ही कन्फर्म नहीं मिलता तो इतनी ट्रेनों का फायदा किसे मिलेगा? खेसारी ने यह भी तंज कसा कि सेमीकंडक्टर प्लांट बिहार के बजाय दूसरे राज्यों में क्यों लगाए जा रहे हैं?
त्योहारों पर बड़ी राहत
बिहार में छठ और दीपावली के दौरान लाखों लोग अपने घरों को लौटते हैं। ऐसे में रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है। खासकर दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से बिहार आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेनों का सीधा फायदा मिलेगा केंद्र सरकार की यह सौगात एक ओर जहां आम यात्रियों के लिए राहत का संदेश लेकर आई है, वहीं दूसरी ओर खेसारी लाल यादव जैसे कलाकारों के बयान से इस मुद्दे पर राजनीतिक और सामाजिक बहस भी शुरू हो गई है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें