Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को साफ कर दिया कि भारतीय टीम को अगले महीने से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरु होने जा रहे एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा। हालांकि, साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल मुकाबले अब किसी भी रूप में आयोजित नहीं होंगे।

खेल मंत्रालय ने नई नीति का ऐलान करते हुए कहा कि “पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों में भारत का दृष्टिकोण उसी व्यापक नीति को दर्शाता है जो उस देश के साथ भारत के संबंधों में अपनाई गई है। जहां तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय खेल आयोजनों का सवाल है, तो भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले मैच में हिस्सा नहीं लेगी। पाकिस्तान की टीमें भी भारत में द्विपक्षीय मैच खेलने की अनुमति नहीं पाएंगी। हालांकि, बहुपक्षीय खेल आयोजनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।”

नई नीति के तहत होंगे ये बदलाव

  • भारतीय टीमें पाकिस्तान में किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगी।
  • पाकिस्तान की टीमें भारत में द्विपक्षीय मैच खेलने नहीं आएंगी।
  • हालांकि, मल्टीनेशन टूर्नामेंट (एशिया कप, वर्ल्ड कप, ओलंपिक आदि) पर इस नीति का असर नहीं होगा।

खेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा, “हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट है। पाकिस्तान भी ऐसे टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकता है, क्योंकि हम ओलंपिक चार्टर का पालन करेंगे।”

एशिया कप का शेड्यूल

बता दें कि एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों को ग्रुप-ए में रखा गया है।

  • 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई (पहला मैच)
  • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला)
  • तीसरा मैच: भारत बनाम ओमान

संवेदनशील माहौल में मैच

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पहले ही माहौल बेहद संवेदनशील बना हुआ है। पिछले महीने एशिया कप के कार्यक्रम की पुष्टि होने के बाद से ही भारत की भागीदारी को लेकर बहस चल रही थी, खासकर अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में और तनाव आ गया है। भारतीय फैंस पहले ही पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंधों के खिलाफ है और सोशल मीडिया पर भारत-पाक के मैच को लेकर आक्रोश जता चुके है। एक समय तो ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत के हटने से टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है, लेकिन जुलाई के अंत में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने आधिकारिक घोषणा करके इस सस्पेंस को खत्म कर दिया।

गौरतलब है कि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इंकार कर चुके है। हाल ही में युवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय चैंपियंस टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल सहित दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था।

BCCI की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठा विवाद

मुंबई में बीते मंगलवार एशिया कप के लिए टीम के ऐलान को लेकर BCCI की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस वक्त अनिश्चितता फिर से उभरकर सामने आई थी, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव से 14 सितंबर को भारत-पाक मैच के बारे में पूछा गया। इस दौरान BCCI के मीडिया मैनेजर ने तुरंत सवाल को बीच में ही रोक दिया और पत्रकारों को निर्देश दिया कि वे टीम के चयन तक ही सवाल सीमित रखें।

बहरहाल, खेल मंत्रालय की नई नीति के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज पूरी तरह खत्म हो चुकी है, लेकिन भारतीय टीम अगले महीने होने वाले एशिया कप 2025 में जरूर खेलेगी। सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा, जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H