उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को किया कॉल किया. सीएम फडणवीस ने शरद पवार और उद्धव से कहा कि राधाकृष्णन महाराष्ट्र के मतदाता हैं इसलिए उनका समर्थन करना चाहिए. इससे पहले भी सीएम फडणवीस ने दोनों नेताओं से अपील की थी कि वो महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल का ही समर्थन करें. अब फोन करके भी सीएम ने समर्थन मांगा है. जब विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया था तब शरद पवार और उद्धव ठाकरे के भरोसेमंद संजय राउत मौजूद थे. दोनों की मौजूदगी ने विपक्षी एकता की मजबूती का संदेश दिया.

विपक्ष के उम्मीदवार ने भरा नामांकन

गुरुवार (21 अगस्त) को विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर शरद पवार और संजय राउत मौजूद थे.

नामांकन के वक्त मौजूद थे शरद पवार, क्या बोले?

बी सुदर्शन रेड्डी के नामांकन के बाद शरद पवार ने कहा, “यह चुनाव केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि हमारे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और उन्हें मज़बूत करने का चुनाव है. हमें पूरा विश्वास है कि न्यायमूर्ति रेड्डी जो हमेशा न्याय, समानता और मानवाधिकारों के लिए दृढ़ता से खड़े रहे हैं, भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में इन मूल्यों को अक्षुण्ण रखेंगे और उन्हें सुदृढ़ करेंगे.” शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टी दोनों ही दल महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.

संजय राउत ने क्या कहा?

बी सुदर्शन रेड्डी के नामांकन के वक्त संजय राउत भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, “आज, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बी सुदर्शन रेड्डी को नामांकित करने के लिए विपक्षी दल एकजुट हुए. संसद भवन स्थित चुनाव कार्यालय में एकता का प्रदर्शन देखने को मिला!”

संख्याबल में एनडीए का पलड़ा भारी

9 सितंबर को सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला होगा. संख्याबल के आधार पर एनडीए का पलड़ा भारी है. जीत के लिए 392 वोटों की जरूरत है. एनडीए के पास 422 वोट हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m