प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। अकलतरा क्षेत्र में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। सेवा सहकारी समिति कोटमी सोनार के खिलाफ किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये गबन करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि समिति प्रभारी ने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से किसान के खाते से रकम निकाल ली। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, अकलतरा सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा में कोटमीसोनार निवासी किसान लक्ष्मीलाल पटेल का खाता संचालित है। इस खाते में धान बिक्री की रकम जमा थी। जब किसान ने बैंक में जाकर अपना खाता चेक कराया तो पता चला कि बिना जानकारी के उसके खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सेवा सहकारी समिति का प्रभारी है, जो पहले भी किसानों की रकम हड़पने जैसी फर्जी हरकत कर चुका है। इस बार उसने बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से किसान के खाते से रकम आहरण की है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के मिलने पर शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें