Kanpur Road Accident:उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, कंटेनर से बाइक सवार टकरा गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

कंटेनर से बाइक सवार टकरा गए

यह पूरा मामला जिले के सजेती थाना क्षेत्र का है। जहां, कंटेनर से बाइक सवार टकरा गए। बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चलते यह हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: योगी सरकार में सच बोलने पर… अजय राय का भाजपा पर करारा हमला, जानिए UP कांग्रेस अध्यक्ष ने आखिर ऐसा क्या कहा?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। शिनाख्त होने के बाद मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।