Delete Before Selling Old Phone: पुराना स्मार्टफोन बेच रहे हैं? सावधान! अक्सर लोग नया फोन लेने के बाद पुराना फोन बेच देते हैं, लेकिन उसमें मौजूद पर्सनल डेटा डिलीट करना भूल जाते हैं. यही लापरवाही आपकी प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. बैंकिंग ऐप्स से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक की जानकारी अगर गलत हाथों में चली गई तो इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. जानिए, फोन बेचने से पहले कौन-सी जरूरी चीजें हटाना बेहद जरूरी है.
Also Read This: Realme ने लॉन्च किए 7000mAh बैटरी वाले दो 5G फोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Delete Before Selling Old Phone
1. बैंकिंग ऐप्स हटाना न भूलें (Delete Before Selling Old Phone)
सबसे पहले अपने बैंक से जुड़े ऐप्स का डेटा नए फोन में ट्रांसफर कर लें. फिर पुराने फोन में मौजूद Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे ऐप्स को पूरी तरह अनइंस्टॉल या लॉगआउट कर दें. अगर आपके अकाउंट की डिटेल्स फोन में सेव हैं, तो उन्हें भी तुरंत डिलीट करें. इससे आपका बैंक खाता सुरक्षित रहेगा.
Also Read This: ‘भारत आज भी अंतरिक्ष से सारे जहां से अच्छा दिखता है’, ISS से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला ने पहली बार शेयर किया अनुभव, बोले – स्पेस मिशन में डर लगता है, लेकिन…
2. सोशल मीडिया अकाउंट्स लॉगआउट करें (Delete Before Selling Old Phone)
Facebook, Instagram, Snapchat, LinkedIn जैसे सोशल मीडिया ऐप्स भी फोन से हटा दें. अगर आपने ब्राउज़र पर कहीं लॉगिन किया है, तो वहां से भी साइन आउट करें. ऐसा न करने पर आपकी पर्सनल फोटो, मैसेज और अकाउंट जानकारी किसी और के हाथ लग सकती है.
Also Read This: यह सेटिंग न करने पर आपका महंगा स्मार्टफोन बन सकता है खाली डिब्बा
3. WhatsApp का बैकअप लें (Delete Before Selling Old Phone)
अगर आप अपने चैट्स नए फोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो पहले WhatsApp का बैकअप ले लें. बैकअप करने के बाद पुराने फोन से ऐप को डिलीट करें. वरना आपकी चैट और निजी बातचीत किसी और तक पहुंच सकती है.
4. फैक्ट्री रिसेट करना सबसे जरूरी (Delete Before Selling Old Phone)
फोन बेचने से पहले उसे फैक्ट्री रिसेट ज़रूर करें. इससे फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा और वह बिल्कुल नया जैसा हो जाएगा. लेकिन ध्यान रखें, रिसेट करने से पहले जरूरी फाइल और कॉन्टैक्ट्स का बैकअप जरूर ले लें.
Also Read This: 5000 KM रेंज और आवाज से 24 गुना तेज स्पीड… भारत ने पहली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया, पलक झपकते खत्म होगा दुश्मन, जानें इसकी खासियत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें