पीलीभीत. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपत्ति और उनके बेटे को ठोकर मार दी. हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं 8 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल भिजवाया. जहां उसका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘तानाशाह’ सरकार! खाद के लाइन में खड़े किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, भाजपा सरकार और उसके सिस्टम का ये कैसा सलूक?

बता दें कि पूरी घटना गजरौला थाना क्षेत्र में असम हाइवे पर उस वक्त घटी, जब रजनीश वर्मा (40 वर्ष), पत्नी संगीता वर्मा (38 वर्ष) और 8 साल के बेटे को बाइक से लेकर उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित फैक्टरी से ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. घटना में राजेश उनकी पत्नी संगीता और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में चरम पर अत्याचार! CM योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा रिटायर्ड फौजी, बीजेपी MLA नंद किशोर गुर्जर पर लगाए गंभीर आरोप

घटना की जानकारी तब हुई जब थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह टीम के साथ गश्त पर निकले थे. इसी दौरान उनकी नजर तीनों पर पड़ी. जिसके बाद तुरंत तीनों को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने रजनीश और संगीता को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका इलाज जारी है. पुलिस ने मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.