Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तीन दिवसीय दिल्ली यात्रा प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां लेकर आई है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के साथ मुलाकात कर राज्य के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की और कई परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने में सफलता हासिल की।

जयपुर मेट्रो और कोटा-बूंदी एयरपोर्ट को मंजूरी
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ विशेष चर्चा कर जयपुर मेट्रो फेज-2 को संयुक्त उपक्रम के तहत मंजूरी दिलाने का आग्रह किया। इसके अलावा, कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मिली स्वीकृति को मुख्यमंत्री ने राजस्थान के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
आधुनिक लैंग्वेज लैब और प्रशासनिक सुधारों पर जोर
युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए जयपुर में आधुनिक लैंग्वेज लैब की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य मंत्री जयंत चौधरी के साथ विस्तृत चर्चा की। साथ ही, जल परियोजनाओं की प्रगति और प्रशासनिक सुधारों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
सांसदों से केंद्र की योजनाओं में सहयोग की अपील
मुख्यमंत्री ने सांसदों से केंद्र प्रवर्तित योजनाओं और लंबित स्वीकृतियों को शीघ्र पूरा कराने में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। इस यात्रा से राजस्थान के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- राहुल चले जर्मनी, 6 महीने में 5वीं विदेश यात्रा, अफसरों-भारतीय समुदाय से करेंगे मुलाकात : भाजपा बोली – ये लीडर ऑफ पर्यटन
- लखनऊ में 17 दिसंबर को खेला जाएगा T-20 सीरीज का चौथा मैच, भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी भिडंत
- श्री बांके बिहारी मंदिर : आराम के समय भगवान को वास्तव में आराम कब करने दिया जाता है? धनी लोगों के लिए इसी समय उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया जाता है- SC
- फटी एड़ियों से हैं परेशान, तो घर पर बनाएं ये असरदार फुट क्रीम
- महाराष्ट्र: 3 साल की मासूम के साथ रेप कर सिर को पत्थर से कुचला, फांसी की सजा की मांग उठी


