Bihar Top News Today 21 August 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 21 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए राहुल

शेखपुरा बिहार में जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज पांचवां दिन है। गुरुवार को यह यात्रा शेखपुरा जिले से आगे बढ़ी। यात्रा की शुरुआत सुबह त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से हुई और फिलहाल यह लखीसराय पहुंच चुकी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव दोनों इसमें शामिल हैं। हालांकि इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक जवान घायल हो गया।

किसके उपर भड़के खेसारी लाल यादव

बिहार के यात्रियों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात का ऐलान किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दीपावली और छठ पर्व जैसे बड़े अवसरों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात कह। इसके अलावा बिहार को एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस और चार नई अमृत भारत ट्रेनें भी मिलने वाली हैं। रेल मंत्री ने कहा कि बिहार के नेताओं और अधिकारियों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है। मंत्रालय ने यात्रियों की जरूरतों और भीड़भाड़ को देखते हुए न सिर्फ नई ट्रेनों की योजना बनाई है, बल्कि आने वाले समय में बिहार में रेलवे से जुड़े कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स भी शुरू किए जाएंगे। उधर खेसारी लाल यादव ने ट्वीट करके कहा कि ढोल पीटने से पहले टिकट की दिक्कत दूर कीजिए।

गयाजी में पीएम मोदी की जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को शुक्रवार को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बिहार को कई बड़ी सौगात देंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

वोटर अधिकार यात्रा पहुंची सिकंदरा

बिहार में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों और नाम कटौती के खिलाफ निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा गुरुवार को सिकंदरा पहुंची। इस दौरान पूर्व विधायक बंटी चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का हक मारने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा।

अनंत सिंह के कार्यक्रम ने खींचा सबका ध्यान

मोकामा विधानसभा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने गुरुवार से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। जेल से बाहर आने के बाद यह उनका पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम है, जिसमें उन्होंने बाढ़ अनुमंडल और मोकामा क्षेत्र के कई गाँवों का दौरा किया। जगह-जगह पर समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया और “छोटे सरकार जिंदाबाद” के नारे गूंजे।

राजद ने मदरसा बोर्ड कार्यक्रम को बताया फर्जी

राजद प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में युवा राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विधायक कारी मो. शोहैब, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद और पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने मदरसा बोर्ड के शताब्दी समारोह को लेकर नीतीश कुमार और जदयू पर बड़ा हमला बोला। नेताओं ने आरोप लगाया कि मदरसा बोर्ड ने करोड़ों रुपये खर्च कर जदयू और भाजपा के नेताओं का प्रचार किया, लेकिन मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।

नीतीश के कार्यक्रम में हंगामा

पटना में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के कार्यक्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जमकर हंगामा हुआ। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की, जिससे कई मदरसा शिक्षक और उनके समर्थक नाराज हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री से ज्ञापन देने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, जिसके बाद उनका विरोध तेज हो गया।

बच्चा बदलने का आया मामला

मुजफ्फरपुर जिले के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में एक बार फिर से बच्चा बदलने का मामला सामने आया है। यह घटना विजयी छपरा गांव की चंचला कुमारी से जुड़ी हुई है, जिन्होंने नॉर्मल डिलीवरी से एक बच्चे को जन्म दिया। परिवार वालों को नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि बेटा हुआ है। इस सूचना के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई का सिलसिला शुरू हो गया। लेकिन जब प्रसूता और नवजात को घर ले जाया गया, तो वहां जाकर सच्चाई का पता चला कि नवजात लड़की है। इसके बाद परिवार अस्पताल पहुंचा और जमकर हंगामा किया।

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा,

जिले के सकरा थाना क्षेत्र के वाजिद गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिट्टी लाने जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक और मजदूर जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए।

NIA की छापेमारी से खलबली

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के गोबिंदगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने कुख्यात अपराधी और भूमाफिया राहुल मुखिया के घर पर छापेमारी की, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह कार्रवाई खजुरिया गांव स्थित राहुल मुखिया के आवास पर तड़के शुरू हुई और अब तक जारी है। NIA की इस बड़ी कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, वहीं, पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के थरबिटिया में पूर्व मुखिया छेदी सिंह के घर भी रेड चल रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें