सोहराब आलम/ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र से गुरुवार को पुलिस ने तस्करी के बड़े खेल का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने करीब 70 लाख रुपए मूल्य के 61 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। साथ ही नेपाल और पश्चिमी चम्पारण के रहने वाले दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

सही जवाब नहीं दे पाए

पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि नेपाल की ओर से दिल्ली नंबर की एक कार में तस्करी का सामान लाया जा रहा था। सूचना के आधार पर राष्ट्रीय उच्च पथ पर चिलझपट्टी चौक के पास वाहनों की जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान जब लाल रंग की संदिग्ध कार को रोका गया, तो उसमें सवार दोनों लोग सही जवाब नहीं दे पाए। शक होने पर कार को थाने लाया गया और गहन जांच की गई।

चांदी के आभूषणों का जखीरा मिला

जांच के दौरान पुलिस को कार के दरवाजे में छिपाकर रखे गए चांदी के आभूषणों का जखीरा मिला। बरामद सामान में पायल, पर्स, कड़ा, झुमका, अंगूठी, मछली, लॉकेट और चांभी रिंग सहित कई प्रकार के आभूषण शामिल हैं।

तस्करी के धंधे में सक्रिय थे

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नेपाल के वीरगंज निवासी शंकर साह सोनार और पश्चिमी चम्पारण जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैसखवां निवासी शशिभूषण साह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों लंबे समय से चांदी की तस्करी के धंधे में सक्रिय थे और नेपाल से तस्करी कर भारत में इसकी सप्लाई करते थे।

चांदी को जब्त कर लिया गया है

थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और बरामद चांदी को जब्त कर लिया गया है। दोनों तस्करों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े है

इस बड़ी बरामदगी से पुलिस ने न केवल तस्करी के नेटवर्क को झटका दिया है, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चांदी और सोने की तस्करी किस तरह संगठित तरीके से की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें