प्रमोद कुमार/ कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मोहनिया विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच बीजेपी विधायक संगीता कुमारी पर बड़ा आरोप लगा है। आरजेडी जिलाध्यक्ष अकलू राम ने प्रेस वार्ता कर दावा किया कि विधायक ने जनता की आवाज दबाने के लिए न केवल धमकी दी बल्कि जातीय तनाव भड़काने की भी कोशिश की।
परेशानियां जस की तस बनी हुई हैं
मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब 29 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में वृद्ध गिरिजा शंकर ने क्षेत्रीय समस्याओं और विकास कार्यों के अभाव को लेकर नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि विधायक ने अब तक कोई ठोस काम नहीं किया, जिससे लोगों की परेशानियां जस की तस बनी हुई हैं। इसी मुद्दे को आरजेडी कार्यकर्ता हलचल यादव ने 15 अगस्त को अपने फेसबुक पर शेयर कर दिया।
विधायक संगीता कुमारी आग बबूला हो गईं
आरजेडी का आरोप है कि पोस्ट वायरल होने के बाद विधायक संगीता कुमारी आग बबूला हो गईं। उन्होंने हलचल यादव को फोन पर धमकी दी और कहा कि अगर आवाज उठाई तो उस पर एससी-एसटी एक्ट में केस कर दिया जाएगा। यही नहीं, उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने समाज के लोगों को इकट्ठा कर यादव समाज के खिलाफ खड़ा करने की भी बात कही।
डराने-धमकाने का काम कर रही
आरजेडी जिलाध्यक्ष अकलू राम ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और कहा कि विधायक जनता की समस्याओं को सुलझाने के बजाय उन्हें डराने-धमकाने का काम कर रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को खुलकर रखें और दबाव में न आएं।
बीजेपी का दामन थाम लिया
गौरतलब है कि मोहनिया विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित सीट है। यहां से संगीता कुमारी 2020 में आरजेडी के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। विपक्ष का कहना है कि विधायक को इस बार जनता का गुस्सा और चुनाव हारने का डर सता रहा है, इसलिए वे आलोचना को दबाने के लिए धमकी का सहारा ले रही हैं।
मोहनिया की राजनीति को गरमा दिया
इस पूरे घटनाक्रम ने मोहनिया की राजनीति को गरमा दिया है। एक ओर आरजेडी इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बता रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी खेमे ने चुप्पी साध रखी है। देखना होगा कि चुनावी मौसम में यह विवाद कितना असर डालता है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें