अमेरिका। टेक्सस राज्य के ह्यूस्टन शहर में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत के विकास के साथ अन्य मुद्दों पर खुलकर अपनी बात कहीं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सामने बिना नाम लिए पाकिस्तान को सीधे चेतावनी दी. उन्होंने कहा, जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा है, वो पड़ोसी देश में दखल देने में लगे हैं. उन्होंने इस मौके पर धारा-30 पर बोलते हुए यह सीधा साफ कर दिया कि वह भारत का अपना मसला और इस पर भारतीय संसद ने एक मत से फैसला ले लिया है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, कि हमने धारा-370 को फेयरवेल दे दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर क्षेत्रों में आज भारत ने तरक्की की है. 5 साल में 50 फीसदी लोगों के पास बैंक खाते हैं. गैस कनेक्शन 55 से 95 फीसदी तक लोगों को मिल गया है. 10 हजार से ज्यादा सरकारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है. पहले टैक्स रिफंड आने में महीनों लग जाते थे, लेकिन अब 10 दिनों में रिफंड सीधे खाते में चला जाता है. उन्होंने कहा कि दर्जनों टैक्स के जाल को हमने फेयरवेल दे दिया है और जीएसटी लाए हैं. साथ भष्ट्रचार की भी विदाई कर रहे हैं. भारत में एक दिन में 50 लाख लोगों ने इनकम टैक्स भरा है. टेलीकॉम क्षेत्र में भी भारत तेजी से बढ़ रहा है. मोदी ने कहा कि हम देश में 3.5 संदिग्ध कंपनियों को फेरवल दे दिया है. जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को भी फेयरवेल दे दिया गया है.
आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की जरूरतः पीएम मोदी
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qR0pA4S0O8I[/embedyt]