रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गुरु नानक नगर में सोलर पैनल लगाते समय दर्दनाक हादसा हो गया। काम के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से राहुल यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक की पहचान पूरे छीटन गदागंज निवासी के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।