कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
आज के कार्यक्रम
गया और मोकामा में पीएम मोदी की सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गया और मोकामा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी बिहार में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी रैली करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे और कार्यक्रम के बाद उन्हें विदा करेंगे। इन सभाओं को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजद कार्यालय में आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मौजूद रहेंगे। प्रेसवार्ता में आगामी विधानसभा चुनाव, जन मुद्दों और सरकार की नीतियों पर चर्चा होगी।
जदयू कार्यालय में युवा संवाद
जदयू कार्यालय में सुबह 11 बजे युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे। युवा संवाद का उद्देश्य युवाओं को राजनीति और विकास के मुद्दों पर जागरूक करना है।
वोटर अधिकार यात्रा का पांचवां दिन
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के पांचवें दिन शुक्रवार को राहुल गांधी भागलपुर पहुंचेंगे। उनके साथ तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी होंगे। राहुल गांधी मुंगेर में सभा के बाद सुल्तानगंज व अकबरनगर होकर भागलपुर पहुंचेंगे और 52 किमी की यात्रा करेंगे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें