कुंदन कुमार/ पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया है। लालू प्रसाद ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का गया दौरा केवल चुनावी शो है और इसका असली मकसद नीतीश कुमार की राजनीति का पिंडदान करना है। लालू प्रसाद ने कटाक्ष करते हुए कहा नीतीश कुमार ने बार-बार राजनीतिक पलटी मारकर बिहार की जनता के विश्वास को तोड़ा है। उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड पूरी तरह कमजोर हो चुकी है। अब मोदी जी गया में उनकी राजनीति का अंतिम संस्कार करने आ रहे हैं।
वादों को पूरा नहीं किया
लालू ने आरोप लगाया कि बिहार में एनडीए सरकार ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल रही है। लालू प्रसाद ने कहा कि आज बिहार के युवा पलायन को मजबूर हैं, किसान बेहाल हैं और गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है।
जनता अब बदलाव चाहती है
राजद प्रमुख ने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा और विपक्षी दलों के जनसंपर्क अभियान से साफ हो गया है कि इस बार चुनाव में जनता एनडीए को सबक सिखाने के लिए तैयार है।
राजनीतिक गलियारों में मच गई हलचल
लालू प्रसाद के इस बयान के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। पीएम मोदी के गया दौरे को लेकर जहां भाजपा ने बड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं विपक्ष ने इस दौरे को केवल “राजनीतिक स्टंट” बताया है। आने वाले चुनाव में यह बयानबाज़ी किस तरह माहौल बनाती है, यह देखने वाली बात होगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें