दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. अमेरिका में मोदी की चर्चा हर तरफ है.
अब अमेरिकी शहर ह्यूस्टन के मेयर ने अपने शहर की चाभी ‘की ऑफ ह्यूस्टन’ देकर सम्मानित किया. किसी भी नेता को अपने शहर की चाभी सौंपना अमेरिका में अपने तरह की अनूठी घटना है.
एनआरजी स्टेडिम में जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे तो हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. इस दौरान अमेरिकी प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत हमारे प्रमुख रक्षा भागीदार के रूप में साथ है. अमेरिका भारत को एक भरोसेमंद दोस्त के रूप में देखता है.