शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में बारिश का दौर 24 अगस्त तक जारी रहेगा। धार, उज्जैन और श्योपुर जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास और शाजापुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट लागू है।
READ MORE: 22 अगस्त महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर बेलपत्र और ॐ अर्पित कर श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रदेश में बारिश की वजह दो मौसमी सिस्टम हैं, जो अभी सक्रिय हैं। मानसून ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रही है, जिसके कारण कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। इसके साथ ही, एक चक्रवातीय परिसंचरण भी पश्चिमोत्तर मध्यप्रदेश में सक्रिय है, जो बारिश को और तेज कर रहा है। राजधानी भोपाल में सुबह से हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश का सिलसिला बना हुआ है।
एमपी में अब तक 33.1 इंच बारिश
बता दें कि प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 33.1 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 27 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.1 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यानी, अब तक 89 प्रतिशत पानी गिर चुका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें