शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में ड्रग्स फैक्ट्री मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने जगदीशपुर, भोपाल में छापा मारकर 92 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद की थी। जांच में सामने आया है कि इस अवैध फैक्ट्री को अंतरराष्ट्रीय तस्कर सलीम डोला तुर्किये से संचालित कर रहा था।
READ MORE: आखिरी सेल्फी! ब्रिज पर फोटो खिंचवा रही थी युवती, पैर फिसलने से नदी में गिरी, रेस्क्यू जारी…
सलीम डोला का डी कंपनी से गहरा नाता रहा है और वह कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची का सहयोगी रहा है। डीआरआई ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें प्रशांत थोरट, इदरीस, रज्जाक, अब्दुल फैसल कुरैशी, अंजली राजपूत, वीरन शाह और अशरफ रेन शामिल हैं। इनमें रज्जाक विदिशा के गंज बासौदा का और अब्दुल फैसल कुरैशी अशोकनगर का निवासी है। सभी आरोपियों को डीआरआई ने मुंबई की विशेष अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
READ MORE: प्रेमी के घर से युवती ने लगाई छलांग: तारों में उलझने से बच गई जान, अस्पताल में भर्ती कर भाग निकला आशिक
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि जिस घर में ड्रग्स फैक्ट्री चल रही थी, वहां नियमों के उल्लंघन में थ्री-फेस बिजली कनेक्शन लिया गया था। इस मामले में दो बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को भी जेल भेजा गया है, जिन पर रिश्वत लेकर अवैध कनेक्शन देने का आरोप है। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में समन्वित रूप से की गई ‘ऑपरेशन क्रिस्टल ब्रेक’ का हिस्सा थी। यह भोपाल में डीआरआई द्वारा पिछले एक साल में छठी मेफेड्रोन फैक्ट्री पर की गई कार्रवाई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें