अमेरिकन संगीत की दुनिया का जाना माना नाम ब्रेंट हिंड्स (Brent Hinds) का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबर मिल रही है कि सड़क दुर्घटना के कारण पूर्व गायक की मौत हुई है. हेवी मेटल बैंड मैस्टोडॉन के पूर्व गायक-गिटारिस्ट ब्रेंट हिंड्स (Brent Hinds) के निधन की जानकारी बैंड के सदस्यों ने दिया है.

कैसे हुआ निधन?

बता दें कि अटलांटा पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल चलाते समय गायक ब्रेंट हिंड्स (Brent Hinds) की मौत हो गई. बीएमडब्ल्यू एसयूवी चालक द्वारा सड़क पर मोड़ लेते समय ये घटना हुई है. खबर है कि ब्रेंट हिंड्स (Brent Hinds) घटनास्थल पर ही बेसुध हो गए थे.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

गायक-गिटारिस्ट के निधन पर बैंड ने जताया दुख

गायक ब्रेंट हिंड्स (Brent Hinds) के निधन पर हेवी मेटल बैंड मैस्टोडॉन ने सोशल मीडिया के जरिए दुख व्यक्त किया है. बैंड ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हम बहुत दुखी और स्तब्ध हैं और अभी भी शानदार कलाकार के जाने के गम को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे व्यक्ति को जिसके साथ हमने इतनी सारी सफलताएं, उपलब्धियां और संगीत का निर्माण किया,  जिसने इतने सारे लोगों के दिलों को छुआ.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

कौन थे ब्रेंड हिंड्स?

बता दें कि ब्रेंट हिंड्स (Brent Hinds) का जन्म अमेरिका के हेलेना शहर में 16 जनवरी 1974 को हुआ था. विलियम ब्रेंट हिंड्स एक अमेरिकी संगीतकार थे, जो अटलांटा हेवी मेटल बैंड मैस्टोडॉन के प्रमुख गिटारिस्ट के रूप में जाने जाते थे. मैस्टोडॉन के दो एल्बम काफी प्रसिद्ध हुए थे, जिनमें एक 2017 का “एम्परर ऑफ सैंड” है और दूसरा 2014 में आया “वन्स मोर राउंड द सन है. हालांकि इसी साल मार्च में ब्रेंट हिंड्स (Brent Hinds) ने बैंड छोड़ दिया था.