लखनऊ. विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर यूपी-112 योजना (UP-112) वरिष्ठ नागरिकों का सहारा बन रही है. अब तक 16,52,709 बुजुर्ग योजना से जुड़े हैं. एक साल में 27 हजार से ज्यादा का पंजीकरण किया गया है. सीएम योगी के नेतृत्व में ये विशेष अभियान अभियान चल रहा है. थाने या 112 पर इस योजना में पंजीकरण हो सकता है. पंजीकृत बुजुर्गों को कॉल पर तुरंत पुलिस सेवा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : बिहार में लंपी और उत्तराखंड में बर्ड फ्लू से उत्तर प्रदेश में अलर्ट, सीमाएं सील, मुर्गे और अंडे लाने पर लगी रोक, पशुओं से लदे वाहन का प्रवेश भी वर्जित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण और यूपी-112 की डीजी नीरा रावत के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बुजुर्ग अपने नजदीकी थाने पर जाकर या 112 नंबर पर फोन कर पंजीकरण करा सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें