लखनऊ. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है. अजय राय ने पत्र में लिखा, दो दिन पूर्व दिल्ली राज्य की मुख्यमंत्री पर एक व्यक्ति ने हाथापाई करते हुए उनको व्यक्तिगत रूप से चोट पहुंचाने का प्रयास किया है. मुख्यमंत्री के साथ यह घटना उस समय हुई जब वह जन सुनवाई के लिए सामान्य नागरिकों से भेंट कर रही थीं.
इसे भी पढ़ें- खाद की कालाबाजारी रोकने अफसरों ने सीमावर्ती जिलों में डाला डेरा, एक-एक बोरी की हो रही जांच, हर जनपद में जमी है नजर
आगे अजय राय ने लिखा, जन प्रतिनिधि को अपने राजनीतिक और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए जन सामान्य और समर्थकों से संवाद के लिए सदैव उपलब्ध रहना पड़ता है. किन्तु किसी भी गणमान्य राजनेता का जीवन महत्वपूर्ण बना रहेगा, जिसको सुरक्षित बनाए रखने के लिए सर्वश्रेष्ट व्यवस्था भी बनी रहनी चाहिए. हमारे नेता एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की व्यक्तिगत सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें- UP 112 बनी बुजुर्गों का सहारा, 16 लाख से ज्यादा वृद्ध नागरिक पंजीकृत, सीएम योगी के नेतृत्व में चल रहा अभियान
अजय राय ने कहा, राहुल गांधी कांग्रेस और भारत की राजनीति के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेताओं में से एक हैं. उन्होंने विगत वर्षों में जनता से सीधे संवाद स्थापित करते हुए अनेक कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है, जिसमें भारत जोड़ों यात्रा और लोक-सभा चुनाव प्रचार इत्यादि प्रमुख हैं. वर्तमान समय में राहुल गांधी बिहार में जन-अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें उनके विचारों को सुनने और देखने के लिए लाखों नागरिक जुट रहे हैं. इन परिस्थितियों में उचित होगा कि राहुल गांधी को बिना चूक वाली उच्चतम स्तर की व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान की जाए. आप स्वयं परिचित हैं कि राहुल गांधी के प्रिप परिजन आतंकी हिंसा का शिकार हुए है, जिनमें सुरक्षा चूक एक प्रमुख कारक रही है. आशा है कि राहुल गांधी की सुरक्षा के प्रति हमारी अभिव्यक्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देश जारी करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें