Bhuutta Ka Cheela Recipe: चीला चाहे किसी भी चीज का बना हो, बहुत ही ज़्यादा स्वादिष्ट लगता है. लेकिन भुट्टे का चीला (कॉर्न चीला) बारिश के मौसम में एकदम परफेक्ट, हेल्दी और टेस्टी स्नैक है. इसे बनाना आसान है और इसमें न्यूट्रिशन भी भरपूर होता है – खासकर फाइबर, विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट्स. बच्चे हों या बड़े, सभी को पसंद आता है. आइए जानते हैं भुट्टे का चीला बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी ताकि कोई गलती न हो.
Also Read This: अब कढ़ी के पकौड़े नहीं होंगे सख्त, बनेंगे बिल्कुल सॉफ्ट और स्पंजी, अपनाएं ये आसान और असरदार टिप्स

Bhuutta Ka Cheela Recipe
सामग्री (Bhuutta Ka Cheela Recipe)
- ताजा भुट्टा – 2 (या 1 कप स्वीट कॉर्न, उबला हुआ)
- बेसन – 1 कप
- अदरक – 1 छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- हरी मिर्च – 1 बारीक कटी
- हरा धनिया – 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- नमक – स्वादानुसार
- हल्दी – 1/4 टीस्पून
- लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टीस्पून
- चाट मसाला – 1/2 टीस्पून
- पानी – जरूरत अनुसार
- तेल – चीला सेकने के लिए
Also Read This: स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश है पोहे की खीर, यहां जाने इसे बनाने का तरीका …
विधि (Bhuutta Ka Cheela Recipe)
1. अगर आप ताजा भुट्टा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे उबाल लें और दानों को चाकू से अलग कर लें. फिर मिक्सी में दरदरा पीस लें (पूरी तरह पेस्ट न बनाएं). अगर स्वीट कॉर्न ले रहे हैं तो पहले से उबला हुआ होता है – बस मिक्सी में हल्का दरदरा पीस लें.
2. एक बाउल में बेसन लें. उसमें पिसा हुआ कॉर्न, अदरक, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक, हल्दी, लाल मिर्च और चाट मसाला डालें.
3. इसमें धीरे-धीरे पानी डालते हुए घोल तैयार करें. ध्यान रहे कि बैटर न ज्यादा पतला हो, न ज्यादा गाढ़ा – डोसे के बैटर जैसा होना चाहिए.
4. नॉन-स्टिक तवा गरम करें. हल्का तेल लगाएं. फिर एक करछी बैटर लेकर तवे पर फैलाएं (जैसे डोसा फैलाते हैं). धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंकें. हरी चटनी, टमाटर सॉस या दही के साथ गर्मागर्म परोसें.
5. आप इसमें बारीक कटा प्याज, शिमला मिर्च या गाजर भी मिला सकते हैं. चाहें तो गेहूं का आटा या सूजी भी थोड़ी मात्रा में बेसन में मिलाकर पोषण बढ़ा सकते हैं.
Also Read This: मानसून में पाचन दुरुस्त रखेंगे ये Probiotic Rich Foods, यहां जाने इसे खाने-पीने के फायदे …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें