मशहूर पंजाबी कॉमेडियन-एक्टर जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम किया है. जसविंदर के निधन से पूरे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री शोक में की लहर है. खबर है कि कल शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में रहे प्रोफेसर

बता दें कि जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना में हुआ था. पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी से बीएससी और एमएससी की पढ़ाई करने के बाद, उन्होंने मेरठ के चौधरी चरण सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से पीएचडी की डिग्री भी हासिल किया था. उन्होंने पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर, फिर प्रोफेसर और बाद में हेड ऑफ डिपार्टमेंट के तौर भी काम किया है. फिर साल 2020 में जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) अपनी नौकरी से रिटायर हुए.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

कॉमेडी सीरीज ‘छनकटा’ से की करियर की शुरुआत

कॉमेडियन-एक्टर जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) ने बतौर कॉमेडियन साल 1988 में ऑडियो कैसेट ‘छनकटा’ से अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद इस सीरीज की लगभग 27 से भी ज्यादा ऑडियो और वीडियो कैसेट रिलीज हुईं. फिर साल 1998 में आई फिल्म ‘दुल्ला भाटी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत किया था.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रहे जसविंदर भल्ला

वर्कफ्रंट की बात करें तो जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) ने कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम किया है. जिसमें ‘जिन्ने मेरा दिल लुटिया’, ‘जट एंड जूलियट’, ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘सरदार जी’, ‘पावर कट’, ‘मुंडे कमाल दे’, ‘किटी पार्टी’ और ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.