![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दंतेवाड़ा/रायपुर। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है, लेकिन कुछ पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जहां अभी तक मतदान शुरु नहीं पाया है. फरसापाल के बूथ क्रमाक -2 में भी मतदान शुरु नहीं हो सका है. जबकि सुबह से ही ग्रामीण मतदाता पिछले एक घंटे और आधे घंटे से पोलिंग बूथ के बाहर कतार में खड़े है. ग्रामीण मतदान शुरु नहीं होने से नाराज दिख रहे हैं. काम में जाने की वजह से वो बिना मतदान दिए ही वापस लौटने की बात कह रहे हैं. सुबह 7.40 तक मतदान शुरु नहीं हुआ है.
बताया जा रहा है कि इसी फरसापाल के बूथ क्रमाक -2 में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा मतदान करेंगी. ऐसे में मतदान शुरु नहीं होने से निर्वाचन अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पहले से मशीनों को चेक नहीं किया गया कि वह सही है या नहीं. नक्सल इलाका होने की वजह से शाम 3 बजे तक मतदान होना है यदि देरी होगी तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कतार में खड़े मतदाताओं का कहना है कि उनके साथ आए कुछ साथी नाराज होकर चले भी गए है. क्योंकि उन्हें घर में काम करना है और रोजी रोटी कमाने काम पर जाना है. उनके पास इतना टाइम नहीं है कि वह कई घंटों तक पोलिंग के बाहर खड़े रहें.