वाराणसी. कबीरनगर में शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां मातृ छाया अपार्टमेंट के नीचे कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दबंगों ने सनबीम स्कूल भगवानपुर के शिक्षक डॉ. प्रवीण झा पर पहले ईंटों से सिर पर वार कर घायल किया, फिर लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर तब तक मारते रहे जब तक शिक्षक की सांसें थम नहीं गईं. स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल शिक्षक को BHU ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के तीन घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी उन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर से मिली.

इसे भी पढ़ें : मदरसों को भेजे गए योगी सरकार के नोटिस को हाईकोर्ट ने किया खारिज, कहा- उन्हें पक्ष रखने का मौका नहीं मिला

प्रवीण का विवाद उसी अपार्टमेंट में रहने वाले आदर्श सिंह से गुरुवार रात 10 बजे कार पार्किंग को लेकर हुआ था. मामले में डॉ. प्रवीण झा की पत्नी किरण झा की तहरीर पर बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत आदर्श सिंह और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.