Ajinkya Rahane picks his India Playing 11 for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी? इसे लेकर चर्चाएं तेज हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि ओपनिंग जोड़ी कौन होगी? इन सवालों के बीच अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है.
Ajinkya Rahane picks his India Playing 11 for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को लेकर फैंस के मन में 2 सवाल थे. पहला ये कि स्क्वाड कैसा होगा? दूसरा ये कि प्लेइंग 11 के ग्यारह खिलाड़ी कौन होंगे? 11 अगस्त को टीम इंडिया के ऐलान के साथ ही पहले सवाल का जवाब मिल गया है, लेकिन दूसरे सवाल अब भी बना है. इस सवाल पर अजिंक्य रहाणे ने अपनी राय दी है. उन्होंने बताया कि आखिर वो कौन से 11 खिलाड़ी हैं, जिनके साथ टीम इंडिया खिताब जीतने मैदान पर उतरेगी. रहाणे ये मानते हैं कि संजू और अभिषेक को ओपनिंग करना चाहिए, लेकिन संजू सैमसन का जगह मिलना मुश्किल होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि शुभमन गिल उपकप्तान हैं तो वो बतौर ओपनर प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.
अजिंक्य रहाणे ने बतौर ओपनर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को रखा है. नंबर तीन पर तिलक वर्मा का नाम है, जो तेजी से रन बनाते हैं. चौथे पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. यादव बीच के ओवरों में आकर ना सिर्फ गेम को चलाते हैं बल्कि चौके-छक्कों की बारिश भी करते हैं. रहाणे ने जिन टॉप 4 बल्लेबाजों को चुना है उनमें से अगर कोई एक भी फॉर्म में रहा तो विपक्षी टीम दबाव में नजर आएगी. अजिंक्य रहाणे ने कहा शुभमन टीम में वापस आ गए हैं और मुझे लगता है कि वो अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. व्यक्तिगत रूप से मैं संजू सैमसन को टीम में देखना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. वह आत्मविश्वासी और बेहतरीन टीम मैन हैं, लेकिन इस समय गिल का खेलना ज्यादा संभावित लगता है.’
संजू का क्यों कट सकता है पत्ता?
संजू का प्लेइंग 11 से पत्ता 2 वजहों से कट सकता है. पहला ये कि शुभमन गिल ओपनिंग के दावेदार हैं. वहीं विकेटकीपर के लिए जितेश शर्मा हैं, जो फिनिशर कहलाते हैं. दूसरी वजह ये कि संजू का आईपीएल 2025 अच्छा नहीं गया था. वो चोटों से जूझते रहे थे. हालांकि उन्होंने 9 मैचों में 285 रन किए थे. स्ट्राइक रेट 140.4 जबकि औसत 35.63 का था. पिछली 18 पारियों में संजू ने तीन शतक जरूर लगाए, लेकिन बाकी मैचों में कुल मिलाकर सिर्फ 160 रन बनाए, जिसमें 8 बार उनका स्कोर 5 या उससे कम रहा. फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में उनके स्कोर 16, 1, 3, 5 और 26 रहे, यही कारण है कि उन पर दबाव बढ़ा हुआ है.
हार्दिक, जितेश और अक्षर फिनिशर की भूमिका में होंगे
अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नंबर 5 के लिए हार्दिक पांड्या को चुना है. जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. हार्दिक अगर अपने रंग में दिखे तो वो छक्कों की बारिश करते हैं. नंबर 6 के लिए विकेटकीपर जितेश शर्मा, नंबर 7 के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल को रखा है. बतौर स्पिनर कुलदीप यादव को जगह दी है. इन गेंदबाजों को दी जगहअजिंक्य रहाण ने अपनी प्लेइंग 11 में पेस अटैक की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को दी है. तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने हर्षित राणा को रखा है, लेकिन उनके ऑप्शन में स्पिनर वरुण का नाम भी है. बुमराह को लेकर रहाणे ने माना कि जसप्रीत की वापसी टीम के लिए बड़ा प्लस पॉइंट है. उन्होंने कहा ‘बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी देखने में शानदार होगी. बुमराह की यॉर्कर और अर्शदीप की स्विंग बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बनेगी.’
रहाणे ने चुनी एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
- शुभमन गिल
- अभिषेक शर्मा
- तिलक वर्मा
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- हार्दिक पांड्या
- जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
- अक्षर पटेल
- जसप्रीत बुमराह
- अर्शदीप सिंह
- कुलदीप यादव
- वरुण चक्रवर्ती / हर्षित राणा
टीम इंडिया का पहला मैच कब? (Asia Cup 2025)
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगा. 28 तारीख को फाइनल है. 8 टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी. टीम इंडिया का पहला मैच 10 तारीख को यूएई से होगी. फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान से दुबई में भिड़ंत होना है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें