लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद कर दिया है. मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग में बदइंतजामी और भारी भ्रष्टाचार है, जिसके कारण लोगों की जान भी चली जा रही है.
राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में बेड और जरूरी सुविधाओं की बहुत कमी है. भाजपा सरकार ने 9 साल में सब बर्बाद कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ बयानबाजी तक सीमित है. विभागीय समस्याओं और अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों की जरूरतों के प्रति उदासीन है.

इसे भी पढ़ें- नेता जी को काम में कम, नाम में ज्यादा इंटरेस्ट! डिप्टी CM केशव मौर्य ने अलीगढ़ का नाम बदलने की रखी मांग, कहीं ये सियासी स्टंट तो नहीं?

आगे अखिलेश यादव ने कहा, लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए दिन खबरें आती हैं, बीमार बच्चों, मरीजोंं को आपात स्थिति में भी बेड और इलाज नहीं मिल पाता है. जिलों-जिलों से रेफर कर आने वाले मरीज बेड के लिए रात दिन भटकते हैं. अन्ततः थक हार कर निजी अस्पतालों में जाने पर विवश होते हैं. जहां उनसे इलाज के नाम पर मनमानी वसूली होती है. अखिलेश यादव ने अयोध्या में बेड, ऑक्सीजन नहीं मिलने से बच्चे की मौत की खबर का जिक्र करते हुए कहा कि यह स्थिति अक्सर देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में ये बात अगर आए तो पीड़ित परिवार को तो उनका बेटा वापस नहीं करवा सकते, लेकिन मुआवजा देकर कुछ तो पश्चाताप कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, नेता विपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की रखी मांग

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भाजपा सरकार संवेदनहीन है. सरकार कागजी आंकड़ों के जरिए गुमराह करती है, जबकि जमीनी हकीकत सरकारी आंकड़ों के विपरीत है. गंभीर मरीजों को भी बेड और इलाज मिलना मुश्किल हो रहा है. भाजपा सरकार नाकाम हो चुकी है. सरकार हर मामले में फेल है. जो मेडिकल कॉलेज बने है, उनमें पर्याप्त डॉक्टर और दवाएं नहीं है. भ्रष्टाचार और बेईमानी चरम पर है. सरकारी बजट की लूट है. जनता त्रस्त है. भाजपा सरकार ने प्रदेश को अव्यवस्था में धकेल दिया है. भाजपा सरकार जाएगी तभी जनता को राहत मिलेगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें