उत्तरकाशी. यमुना वैली के स्यानाचट्टी में मलबा आने से निर्मित झील को जल्द से जल्द खोलने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, खाद्य आपूर्ति और पीडब्ल्यूडी की टीमों सहित सभी एजेंसियां मौके पर हैं. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा है कि स्थानीय लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. प्रशासन द्वारा लोगों के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहें हैं. स्थिति अनुकूल होते ही झील को खोलने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि हर्षिल के बाद अब यमुना घाटी में अस्थायी झील बन गई है. अस्थायी झील बनने से कई होटल, मकान, स्कूल और पुल डूब गए हैं. यमुनोत्री राजमार्ग के स्याना चट्टी कस्बे में ये अस्थायी झील बन गई है. जिससे आसपास के गांवों पर भी खतरा मंडरा रहा है. ये स्थाई झील 500 मीटर लंबी और 300 मीटर चौड़ी है.
इसे भी पढ़ें : मुश्किलें नहीं हो रही कम : उत्तरकाशी में आपदा से मची आफत, स्यानाचट्टी कस्बा पानी में डूबा, यमुना घाटी पर बनी अस्थाई झील से बढ़ा जलस्तर
स्थिति को देखते हुए सीएम धामी ने निर्देश दिए हैं. उन्होंने हर परिवार को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है. हालांकि मौके पर जिला प्रशासन की टीमें हालात पर नजर बनाए हुए है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों मौके पर मौजदू हैं. 150 लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित जगह पर पहुंचा भी दिया है. डीएम आपदा भी कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें