शिखिल ब्यौहार, भोपाल। स्ट्रीट डॉग (Street Dog) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का भोपाल (Bhopal) में स्वागत हुआ है। महापौर मालती राय (Mayor Malti Rai) ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश का भोपाल में भी पालन किया जाएगा। 

महापौर ने भोपाल वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्ट्रीट डॉग को घर का बचा हुआ खाना खुले में न दें। ऐसा करने से स्ट्रीट डॉग उस इलाके में भोजन के आदी हो जाते हैं। अगर भोजन नहीं मिलता है तो इंसानों पर हमला करते हैं। 

उन्होंने बताया कि भोपाल में स्थित डॉग नसबंदी के केंद्र की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई है। डॉक्टर और टेबलों की संख्या भी बढ़ाई गई है। ताकि अधिक से अधिक स्ट्रीट डॉग की नसबंदी कराई जा सके। 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आवारा कुत्तों के पकड़ने के फैसले पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि जिन कुत्तों को पकड़ा गया है उन्हें नसबंदी और टीकाकरण के बाद ही छोड़ा जाना चाहिए। सिवाय उन कुत्तों के जो रेबीज से संक्रमित हैं या जिनका व्यवहार आक्रामक है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H