गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में अनोखा मामला सामने आया है. सरकारी शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाए ठेकेदारी कर रहा था. जानकारी मिलने पर जांच के लिए पहुंचे डीईओ को शिक्षक की जगह दूसरा व्यक्ति बच्चों को पढ़ाते मिला. इस पर कार्रवाई करते हुए डीईओ ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें : डॉक्टरों ने किया कमाल, 4 माह के प्रीमैच्योर बच्चे को दी सांसें…
बात हो रही है मरवाही विकासखंड के बरझोरकी टोला स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ सुधीर कुमार राय की. निलंबन आदेश में कहा गया है कि सहायक शिक्षक सुधीर कुमार राय द्वारा शाला में अन्य व्यक्ति से अध्यापन कार्य कराने एवं ठेकेदारी करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद स्कूल का निरीक्षण कराया गया. निरीक्षण दिनांक को सुधीर राय शाला में उपस्थित नहीं पाए गए.

जॉच प्रतिवेदन अनुसार, उपस्थित व्यक्तियों के बयान एवं बच्चों के वीडियो द्वारा प्राप्त बयान से शिकायत सही प्रतीत पाया गया है. इसके साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि सुधीर राय शाला समय पर उपस्थित नहीं होते एवं शाला में अनियमित उपस्थित रहते है, जो शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीता को प्रगट करता है तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है.

इस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सहायक शिक्षक सुधीर कुमार राय को तत्काल प्रभार से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में सुधीर कुमार का मुख्यालय गौरेला विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें