लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के बाद सपा से निष्कासित की गईं चायल विधायक पूजा पाल इस दिनों चर्चा में हैं. विधायक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में पूजा ने ये दावा किया है कि आपकी पत्नी ने बीजेपी को वोट दिया है.
आपकी पत्नी और पूरी पार्टी ने बीजेपी को वोट दिया- पूजा पाल
विधायक पूजा पाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसें उन्होंने अपनी चिट्ठी भी साझा की है. उन्होंने पहले लिखा है कि “अन्याय और विश्वासघात के खिलाफ मेरी आवाज़! पार्टी से निष्कासन केवल मेरा नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की पिछड़ी, दलित और गरीब जनता की आवाज़ को दबाने का प्रयास है. मैंने संघर्ष किया है और आगे भी न्याय की लड़ाई लड़ती रहूंगी”. पूजा ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि ‘आप, आपकी पत्नी और आपकी पूरी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया, ऐसे कई बार अवसर आए जब आपने कभी कांग्रेस को वोट दिया/दिलाया और कभी बसपा को वोट दिया/दिलाया.’
विधायक पूजा पाल की चिट्ठी-


इसे भी पढ़ें : नेता जी को काम में कम, नाम में ज्यादा इंटरेस्ट! डिप्टी CM केशव मौर्य ने अलीगढ़ का नाम बदलने की रखी मांग, कहीं ये सियासी स्टंट तो नहीं?
पूजा ने ये भी लिखा कि ‘मैंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं/नेताओं के कहने से पार्टी ज्वॉइन कर चुनाव लड़ी और तीसरी बार विधायक बनी, किन्तु जब मैं समाजवादी पार्टी में कार्य करने लगी तो मुझे एहसास होने लगा कि यहां पिछड़े, अति पिछड़े और दलित सब दूसरे दर्जे के नागरिक है, पहले दर्जे के नागरिक तो मुस्लिम ही हैं. वह चाहे जितने बड़े अपराधी हों, उनको सम्मान देना, उनको ताकत देना, उनकी शक्ति बढ़ाना समाजवादी पार्टी की पहली प्राथमिकता है. मैंने बहुत प्रयास किया कि आप हमारे पति के हत्यारों को उनके किए की सजा दिलाएंगें, लेकिन उत्तरोत्तर प्रयास के बावजूद सिर्फ निराशा ही हाथ लगी.’
सिर्फ पिछड़ों और दलितों को छलने का काम सपा कर रही- पूजा पाल
विधायक पूजा पाल ने लिखा- ‘महोदय आपने मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया है, एक बार मैं यह चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश की जनता पिछड़ी, अति पिछड़ी और दलित यह देख तो लेती कि हमको निकाला क्यों गया. कम से कम एक बार मेरे द्वारा पार्टी के भीतर किए गये गुनाहों की जानकारी देते हुए हमारा पक्ष/जवाब भी मांगा जाना चाहिये था और जब मैं अपने ऊपर आपके द्वारा लगाये गये आरोपों का जवाब आपको प्रेषित करती तो दोनों पक्षों, आपके निष्कासन के कारण और उस पर हमारा जवाब उत्तर प्रदेश की जनता कम से कम देखती, सुनती तो निर्णय ले पाती क्या सचमुच आप सम्पूर्ण पीडीए के संरक्षक हो या सिर्फ पिछड़ों और दलितों को छलने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें