Rajasthan News : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का सबसे ज्यादा फायदा राजस्थान को मिला है. सिंधु नदी का पानी भी सबसे ज्यादा राजस्थान को मिलने वाला है. जब काम करते हैं तो ईश्वर भी साथ देता है. आपने देखा होगा, पिछले साल पूरे बांध भर गए. इस बार भी पूरे बांध भर रहे हैं. इससे राजस्थान में खुशहाली आ रही है. 

इसे भी पढ़ें : थार में जुरासिक काल के अवशेष: जैसलमेर में 18 करोड़ साल पुराने उड़ने वाले डायनासोर का मिला जीवाश्म

हम बिजली लेने नहीं बिजली देने वाले बनने वाले हैं : मुख्यमंत्री शर्मा 

मुख्यमंत्री शर्मा बोले, राजस्थान के लिए बिजली की आवश्यकता है. बिजली में हम किस तरह से आगे बढ़ सकते हैं. देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पानी का भी सबसे पहले एमओयू हुआ. बिजली का भी हुआ. बिजली के क्षेत्र में भी लगातार काम कर रहे हैं. हमने कहा था 2027 तक हम किसान को दिन में बिजली देंगे, उद्योग को पूरी बिजली देंगे और आम आदमी को 24 घंटे बिजली देंगे. उन्होंने आगे कहा, हमारी सरकार ने 22 महीनों में 4750 मेगावाट बिजली का उत्पादन करके दिया है. 2027 तक हम बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे. हम बिजली लेने वाले नहीं बिजली देने वाले बनने वाले हैं. लगातार उसके क्षेत्र में हमने काम किया है.

अबतक 75 हजार नौकरी दी, अगले महीने 15 हजार नौकरियां और देंगे : मुख्यमंत्री शर्मा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान हमने किया, हमने युवाओं से वादा किया था कि हम चार लाख सरकारी नौकरी देंगे. 6 लाख हम निजी क्षेत्र में नौकरी देंगे. उस दिशा में लगातार हम काम कर रहे हैं. राइजिंग राजस्थान के एमओयू धरातल पर उतर रहे हैं. उन पर हम काम कर रहे हैं. सरकारी नौकरियों को लेकर उन्होंने कहा कि पहले साल हमने एक लाख सरकारी नौकरियां देने की बात कही थी.  हमने 75000 दे दी, अगले महीने 15000 नौकरियां और देने वाले हैं. इसके बाद हम 90000 के लक्ष्य तक पहुंचने वाले हैं. कोर्ट में कुछ भर्तियां लंबित है, हम हर साल एक लाख नौकरी देंगे. अगले समय में हम चार लाख सरकारी नौकरियां देने की दिशा में भी काम कर रहे हैं..