दिलीप साहू, बेमेतरा। सोशल मीडिया में आज कल खुद के वीडियो बनाकर वायरल करने की होड़ लगी है. खासकर कई युवा और नाबालिग पॉपुलैरिटी की रेस में भटक रहे हैं. ऐसे में अच्छे–बुरे की परवाह किए बिना टिक टॉक बनाना एक नाबालिग करो महंगा पड़ा गया. ये मामला बेमेतरा जिले के देवकर इलाके की है. किशोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
टिक टॉक के लिए अंधापन इस आरोपी युवक को काफी महंगा पड़ है. इसे देवकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल इस युवक को टिक टॉक में एक किशोरी के साथ वीडियो पोस्ट करते लगातार पाया जा रहा था. इसलिए समाज में इन दोनों की चर्चा आग की तरह फ़ैल गई.
बच्ची के घरवालों के थाने में शिकायत के बाद जब आरोपी युवक का मोबाइल फ़ोन खंगाला गया तो एक वीडियो में ये अपने एक साथी के साथ इस किशोरी को शराब पिलाता पाया गया. पुलिस ने इस किशोर की तुरन्त गिरफ्तार किया है.
देवकर चौकी प्रभारी संतोष ध्रुवे ने बताया कि पुलिस इस मामले में बच्ची के साथ दैहिक शोषण के एंगल में भी जांच कर रही है बहरहाल ये घटना सबक रही है ख़ासकर उन परिजनों के लिए जो बच्चो की चाहत पर उन्हें महंगे मोबाइल तो थमा देते हैं. मगर ये ध्यान नहीं देते कि उनके बच्चे मोबाइल और इन्टरनेट का कितना सही या ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं. और वे किस बुरी या अच्छी संगति में हैं. नाबालिग युवक को गिराफ्तार कर लिया गया है.