पटना। बिहार में विपक्ष और सत्ता के बीच सियासी बयानबाज़ी एक बार फिर तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की एनडीए सरकार पर पुल निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी से जनहित में एक अनोखी अपील की है, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

पुल की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल

तेजस्वी यादव ने व्यंग्य करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी बिहार आते हैं, एक ही पुल का कई बार उद्घाटन कर रिबन काटते हैं। लेकिन पुल की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के कार्यकाल में पुल गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि पुल का उद्घाटन करने के साथ-साथ उसके दोनों ओर एक बड़ा चेतावनी बोर्ड भी लगाए।

बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है

तेजस्वी यादव ने कहा बोर्ड पर बड़े अक्षरों में लिखा हो कि ‘इस पुल का प्रयोग हर इंसान अपने जोखिम पर करे, क्योंकि हमारी NDA सरकार का पुल गिरने का विश्व रिकॉर्ड है। पुल निर्माण में अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार होता है, जिसे बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है। ऐसे में कल को यह पुल भी गिर सकता है, कृपया अपनी जिम्मेदारी पर पार करें।

राज्य में पुल गिरने की कई घटनाएं हुईं

नेता प्रतिपक्ष के इस बयान को सत्तापक्ष पर सीधा हमला माना जा रहा है। हाल के दिनों में राज्य में पुल गिरने की कई घटनाएं हुईं, जिन पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरता रहा है। तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछा कि विकास के नाम पर बार-बार उद्घाटन करने से पहले सरकार यह बताए कि पुल की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर क्या ठोस कदम उठाए गए हैं।

राजनीति में फिर से गरमाहट ला दी

उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और पुलों का निर्माण केवल राजनीतिक प्रचार का माध्यम बनकर रह गया है। तेजस्वी के इस बयान ने बिहार की राजनीति में फिर से गरमाहट ला दी है और सोशल मीडिया पर इस पर बहस छिड़ गई है। एनडीए सरकार की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि तेजस्वी का यह बयान चुनावी मौसम में सियासी सरगर्मी को और बढ़ाने वाला है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें