कमल वर्मा, ग्वालियर। में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती का अंजाम इतना बुरा होगा यह ब्यूटी पार्लर संचालिका ने सोचा भी नही था। सोशल मीडिया फ्रेंड उसे प्यार का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता रहा और फिर कारोबार को बढ़ाने का सपना दिखा कर उसके साथ गैंगरेप कर फिर ब्लैकमेल की घटना को अंजाम दिया।
बदमाशों के चंगुल से छूटकर की शिकायत
आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद महिला ने भिंड पुलिस से शिकायत की। वही भिंड पुलिस ने मामला जीरो पर कायम कर केस डायरी को ग्वालियर महाराजपुरा थाना पुलिस को भेज दिया है। जिसके बाद अब महाराजपुरा पुलिस इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, नजदीकी और मुलाकात
दरअसल भिंड जिले की रहने वाली महिला की 5 महीने पहले भिंड मेहगांव निवासी राज जाटव से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। बातों का सिलसिला बढ़ा तो राज को मोबाइल नंबर दे दिया। नजदीकी बढ़ाने के लिए राज ने उसकी बस्ती में कमरा किराए पर ले लिया जहां अक्सर उससे मुलाकात होती थी।
कारोबार बढ़ाने के नाम पर दिया झांसा
पीड़ित महिला ब्यूटी पार्लर चलती है। इसलिए राज ने इस कारोबार को बढ़ाने का सपना दिखाकर उसके साथ फरेब किया। ग्वालियर में कारोबार करने की बातों में आकर महिला ने राज को बाइक दिलवाई। उसका डाउन पेमेंट 20 हजार 500 रुपये उसने भरा और जिसकी किश्त भी चुका रही है।
गैंगरेप पर बनाए अश्लील वीडियो
15 जुलाई को राज और उसका फुफेरा भाई शिवम भिंड से उसकी गृहस्थी और ब्यूटी पार्लर का सामान भर कर ग्वालियर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर ले आए। यहां कमरा लेकर उसे रखा और रात को राज ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके छह दिन बाद राज और शिवम ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके वीडियो फोटो भी खींच लिए।
पति और ससुराल वालों को बताई आपबीती
महिला ने पति और ससुराल वालों को आपबीती बताकर किसी तरह वहशियों के शिकंजे से निकली और भिंड पुलिस से शिकायत की। भिंड पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर घटनास्थल महाराजपुरा थाना क्षेत्र की होने पर केस डायरी को महाराजपुरा थाना पुलिस को भेजा दिया है। जिसके बाद महाराजपुरा पुलिस अब इस केस डायरी पर मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें