अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास। बिहार में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार को रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के सेनुआर गांव सहित कुल 4 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। यह कार्रवाई भागलपुर के रजिस्टार विनय सौरभ पर दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में हो रही है।
EOU की टीमों ने एक साथ रेड की
सूत्रों के अनुसार, रोहतास के पैतृक गांव सेनुआर, सासाराम, भागलपुर, सिलीगुड़ी और पूर्णिया में EOU की टीमों ने एक साथ रेड की। छापेमारी के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सिलीगुड़ी स्थित ठिकाने से सबसे अधिक 8 प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं, जबकि सेनुआर गांव स्थित घर से कई जमीनों के केवला (डीड पेपर्स) बरामद किए गए। इसके अलावा करीब डेढ़ लाख रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं।
लगभग 188% अधिक संपत्ति अर्जित की
आरोप है कि विनय सौरभ ने भ्रष्टाचार और अवैध तरीकों से आय से लगभग 188% अधिक संपत्ति अर्जित की है। जांच में सामने आया कि उनकी वैध आय लगभग 1.43 करोड़ रुपए आंकी गई है, जबकि उनके पास 2.70 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति पाई गई है। यह आय के ज्ञात स्रोतों से कई गुना ज्यादा है।
कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई
इसी सिलसिले में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या-21/2025 दर्ज की गई थी। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हुआ है। EOU की टीम ने गुरुवार देर रात से ही रेड की रणनीति बनाई थी और शुक्रवार को कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की।
बड़े खुलासे होने की संभावना
सूत्र बताते हैं कि छापेमारी में और भी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जमीन से जुड़े कागजात, बैंक खातों का ब्योरा और अन्य निवेशों की जानकारी खंगाली जा रही है। EOU की यह कार्रवाई अभी जारी है और आने वाले समय में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें