प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर आये हुए थे. उन्होंने कोलकाता में नई मेट्रो लाइन का शुभारम्भ किया. इस के बाद उन्होंने एक रैली को भी सम्बोधित किया जिसमें जनसैलाब देखने को मिला. कार्यक्रम स्थल वाली जगह पूरी तरह से फुल हो चुकी थी, सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर जगह-जगह खड़े होकर पीएम का संबोधन सुनते हुए नजर आए. लोगों ने बाहर में मौजूद दूरदर्शन की ओबी वैन के पास खड़े होकर पीएम का संबोधन सुना. इस रैली में पीएम ने अपने संबोधन में टीएमसी ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. घुसपैठियों का भी जिक्र किया और कहा कि इनके खिलाफ एक मिशन चलाया जा रहा है.

पीएम ने मेट्रो सेवा को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई. पीएम ने कहा कि कोलकाता जैसे हमारे शहर भारत के इतिहास और हमारे भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान है. आज जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है तब दमदम, कोलकाता इन शहरों की भूमिका बहुत बड़ी है. ये आयोजन इस बात का प्रमाण है कि आज का भारत अपने शहरों का कैसे कायाकल्प कर रहा है. गौरतलब है कि, इस कार्यक्रम में सीएम ममता ने हिस्सा नहीं लिया.

टीएमसी की सरकार जाएगी और बीजेपी की आएगी

पीएम बिहार दौरे के बाद अब पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे थे. जहां, उन्होंने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद पीएम एक जनसभा को संबोधित किया. जहां, उन्होंने राज्य की मौजूदा टीएमसी वाली ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि इस बार ये तय है कि यहां से टीएमसी की सरकार जाएगी और बीजेपी की आएगी.

घुसपैठियों को लेकर दी चेतावनी

पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि घुसपैठिए को अब देश से भागना होगा. हमने घुसपैठ के खिलाफ मिशन शुरू किया है. इस बार लाल किले से मैंने देश की एक बहुत बड़ी चिंता की बात की है. ये चिंता घुसपैठ के बढ़ते खतरे की है. कोलकाता के और पश्चिम बंगाल के लोग समय से आगे की सोचते हैं, इसलिए आपके बीच मैं लगातार इस बहुत बड़ी राष्ट्रीय चुनौती की चर्चा करता रहा हूं. बता दें कि, सीएम ममता बनर्जी पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट पॉलिटिक्स के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगता रहा है. बीजेपी आरोप लगाती रही है कि, ममता सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनवा कर देती है और उन्हें चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल करती है।

घुसपैठियों को हम भारत में नहीं रहने देंगे- PM

पीएम ने कहा कि घुसपैठियों को हम भारत में नहीं रहने देंगे. इसलिए भारत सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ इतना बड़ा अभियान चलाया हुआ है. मुझे हैरानी है कि TMC-कांग्रेस समेत कुछ राजनीतिक दल, तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुके हैं. ये राजनीतिक दल, सत्ता की भूख के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं.

PM की कोलकाता रैली में उमड़ा जनसैलाब, मोदी ने कहा- TMC जाएगी, BJP आएगी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब तक बंगाल में टीसीएमसी की सरकार रहेगी तब तक बंगाल का विकास अवरुद्ध रहेगा, रुका रहेगा. इसलिए आज बंगाल का जन-जन कह रहा है. TMC जाएगी तभी असली बदलाव आएगा. ये साल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती का 125वां है. बीजेपी का तो जन्म ही डॉ. मुखर्जी के आशीर्वाद से हुआ है.

पीएम ने कांग्रेस पर भी बोला हमला

उन्होंने आगे कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के औद्योगिक विकास के जनक रहे हैं. दुर्भाग्य से कांग्रेस ने उन्हें कभी इसका श्रेय नहीं दिया. देश के पहले उद्योग मंत्री के रूप में भारत की पहली industrial policy उन्होंने ही बनाई थी. उनकी नीतियों में बंगाल की इस धरती की कुशलता थी, यहां का अनुभव था. अगर हम उस नीति पर चले होते, तो देश की तस्वीर कुछ और होती.

पीएम मोदी ने कहा किपश्चिम बंगाल आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. इसलिए जब तक पश्चिम बंगाल का सामर्थ्य नहीं बढ़ेगा, तब तक विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं हो पाएगी. क्योंकि BJP मानती है, BJP की श्रद्धा है – जब बंगाल का उदय होगा, तभी विकसित भारत बनेगा.

पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी जो संकल्प लेती है वो सिद्ध करके दिखाती है. इसका ताजा प्रमाण अभी हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा है. हमारी सेना ने सीमापार आतंकियों और आतंक के आकाओं के अड्डों को खंडहर में बदल दिया. हमारी सेनाओं ने आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया कि पाकिस्तान की आज भी नींद उड़ी हुई है.

ऐसे समय में आया हूं जब दुर्गा पुजा की तैयारियां शुरू हैं-PM

पीएम मोदी ने कहा कि मैं ऐसे समय में कोलकाता आया हूं जब दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है. कोलकाता नए रंग में, नई रौनक के साथ सज रहा है. आस्था और आनंद के पर्व के साथ जब विकास का पर्व भी जुड़ जाता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है. यहां से कुछ ही दूरी पर मुझे कोलकाता मेट्रो और हाइवे से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m