MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 22 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

प्रिंसिपल की पिटाई में टूटा छात्रा का दांत

मध्य प्रदेश के मैहर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बच्चों ने प्रिंसिपल पर हाथ-पैर दबवाने और मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि उन्हें बेहोश करने तक पीटने का भी आरोप लगाया। पीड़ित छात्रों ने यह भी बताया कि एक बच्ची को तो प्रिंसिपल ने ऐसा पीटा कि उसका दांत टूट गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

उपाध्याय मुनि श्री विभंजन सागर जी महाराज साहब ने किया केश लोचन

Madhya Pradesh धार जिले की सिद्धेश्वर गली स्थित दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे चातुर्मास में उपाध्याय मुनि श्री विभंजन सागर जी महाराज साहब ने केश लोचन किया। यह दृश्य देखकर मौजूद श्रावक श्राविकाएं भक्त भावुक हो उठे। उपाध्याय मुनि श्री ने आंखों से एक आंसू गिराए बिना आह निकाले बिना अपने केश लोचन किया। श्रद्धालु एक टक देख रहे थे और भाव विभोर हो रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस कार्यालय के सामने बोरियां लेकर पहुंचीं लाडली बहनें

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में लाडली बहनों ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। लाडली बहना हाथों में बोरियां लेकर कांग्रेस कार्यलाय पहुंची। इस दौरान कई पोस्टर भी नजर आए। जिस पर ‘कांग्रेस में हिम्मत हो तो भरो हमे बोरों में’ और ‘लाडली बहनों का अपमान नहीं सहेंगे’ लिखा था। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस माफी मांगे नहीं तो पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रेमानंद महाराज को किडनी देना चाह रहा मुस्लिम युवक

प्रेमानंद महाराज को एक मुस्लिम युवक ने पत्र लिखा है। जिसमें उसने अपनी किडनी देने की बात कही है। मुस्लिम युवक का कहना है कि सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज की एक रील देखकर वह प्रभावित हुआ है। उसने कहा कि जो महाराज हिंदुस्तान को जोड़ने और ऑक्सीजन देने का काम कर रहे हैं उनका जिंदा रहना बहुत जरूरी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ. मोहन बोले- माखन चोर’ नहीं थे भगवान श्रीकृष्ण

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने भगवान श्रीकृष्ण को ‘माखन चोर’ कहने के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के संस्कृति विभाग जल्द ही इस संबंध में एक जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी के अवसर पर कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण को ‘माखन चोर’ कहना उचित नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर

आरिफ मसूद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती देते हुए, जिसमें आरिफ मसूद के खिलाफ FIR दर्ज करने और SIT गठन के निर्देश दिए गए थे, मसूद ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। कांग्रेस विधायक पर की गई FIR की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। यह मामला भोपाल के इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज की मान्यता से जुड़ा है, जहां उन पर फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप लगा था। यहां पढ़ें पूरी खबर

सलीम डोला के डी कंपनी कनेक्शन का पर्दाफाश, छापेमारी में 92 करोड़ की ड्रग्स हुई थी जब्त

राजधानी भोपाल में ड्रग्स फैक्ट्री मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने जगदीशपुर, भोपाल में छापा मारकर 92 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद की थी। जांच में सामने आया है कि इस अवैध फैक्ट्री को अंतरराष्ट्रीय तस्कर सलीम डोला तुर्किये से संचालित कर रहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर से उज्जैन तक दौड़ेगी मेट्रो

Indore-Ujjain Metro: बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा रखने वालों के लिए बेहद अच्छी खबर है। अब महाकाल के दर्शन करना बेहद आसान होने वाला है। दरअसल, इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो दौड़ने वाली है। जिससे 2 घंटे का समय सिर्फ 45 मिनट में ही तय कर सकेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ. मोहन ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को भेंट की वैदिक घड़ी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने केंद्रीय तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री को वैदिक घड़ी भेंट की। साथ ही मंत्रालय से जुड़े लंबित मुद्दों पर चर्चा की। यहां पढ़ें पूरी खबर

रिटायर्ड मजिस्ट्रेट के बेटे के घर चोरी का खुलासा

खुड़ेल में 10 अगस्त को रिटायर्ड मजिस्ट्रेट रमेशचंद्र गर्ग के बेटे रित्विक गर्ग के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और देवास, गुना, खंडवा और खरगोन तक तलाशी अभियान चलाया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H