कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मां की डांट से नाराज युवक ने बिना सोचे समझे किले पर जाकर पानी से भरे कुंड में छलांग लगा दी। इधर उसकी तलाश में परिवार भटकता रहा। उसकी लाश कुंड के पानी में तैरती मिली। जब हादसा सामने आया तो शुरू में लाश को देखकर लोगों ने समझा कि लड़के के साथ कोई साजिश हुई है। लेकिन पुलिस को मिले सीसीटीवी के फुटेज से खुलासा हुआ कि लड़का अकेला ही किले पर आया था और सीधा कुंड पर गया और छलांग लगा दी। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।

किले पर जाकर कुंड में छलांग लगाकर किया सुसाइड

दरअसल, विनय नगर सेक्टर 3 में रहने वाले 18 साल का युवक राज कुशवाह ने किले पर जाकर कुंड में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। राज के पिता गणेश का एक साल पहले निधन हो चुका था। घर में उसकी मां भागवती और बड़ा भाई दीपू रहता था। राज जिद्दी और भावुक भी था। छोटी मोटी बात का भी बुरा मानता और अक्सर बोलता था कि ‘बात दिल को लग गई।’ 

मां ने डांटा तो दिल पर लग गई बात

दो दिन पहले मंगलवार को उसकी मां ने उसे कामकाज पर ध्यान देने के लिए डांटा था। राज इसी बात का बुरा मानकर घर से निकला और फिर जिंदा नहीं लौटा। राज रात तक घर वापिस नहीं आया तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। सीसीटीवी से उसका रूट ट्रैक देखा तो फुटेज में राज उरवाई गेट से किले पर जाता हुआ दिखा, लेकिन वापस आता नहीं दिखा। दूसरे छोर किला गेट के कैमरे भी खंगाले। यहां भी उसका मूवमेंट नहीं दिखा तो जाहिर हो गया कि राज किले पर ही है। 

कुंड में तैरता हुआ मिला शव

परिजनों और पुलिस ने किले पर उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव पानी से भरे कुंड में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला। मृतक राज का शव जिस कुंड में मिला है उसकी जानकारी किले पर घूमने आने वाले ज्यादातर लोगों को भी नहीं है। लेकिन राज का यहां अक्सर आना था। इसलिए वह घर से निकल कर सीधे कुंड पर आया और पानी में छलांग लगा दी। 

जांच में जुटी पुलिस

कुंड उरवाई गेट से किले जाने वाले रास्ते से सटे जंगली हिस्से में है। आम दिनों खाली रहता है पिछले दिनों काफी बरसात हुई है तो कुंड पानी से लबालब हो गया है। दो दिन पहले लापता हुए लड़के की लाश किले पर बने कुंड में मिली है। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद घटना को लेकर जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी  है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H