शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में नौकरी का सपना दिखाकर 90 युवकों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कथित कंपनी फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड के एचआर शुभम ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए युवकों को 30 हजार रुपये मासिक वेतन की नौकरी और रायपुर में ट्रेनिंग का वादा किया। इसके लिए प्रत्येक युवक से 5-5 हजार रुपये वसूल किए और फिर वह अचानक फरार हो गया।

मौदहापारा थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहरे युवकों ने बताया कि आरोपी ने ट्रेनिंग और रहने की व्यवस्था के नाम पर कुल 4.5 लाख रुपये वसूले। पैसे लेने के बाद शुभम बहाने बनाकर होटल से निकल गया और फिर उसका कोई पता नहीं चला। जब युवकों ने उसे फोन किया तो उसका मोबाइल भी बंद मिला।
पीड़ित युवकों ने बताया कि किसी ने कर्ज लेकर तो किसी ने घर के गहने गिरवी रखकर यह रकम जुटाई थी। अब उनके पास न केवल नौकरी का मौका गया, बल्कि घर लौटने का किराया भी नहीं बचा। सभी पीड़ित मौदहापारा थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में कानपुर के उत्तम आईटीआई प्रबंधन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। कथित कंपनी ने आईटीआई के प्लेसमेंट कैंप के जरिए छात्रों का चयन किया था। आईटीआई के इंस्ट्रक्टर अमित तिवारी के अनुसार, एचआर ने पहले ही ट्रेनिंग और रहने की व्यवस्था दिखाने से इनकार कर दिया था। बिना पृष्ठभूमि जांच किए लगभग 90 छात्रों को रायपुर भेजना संस्थान की लापरवाही मानी जा रही है।
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शुभम की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सभी पीड़ित युवकों की मदद के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H