अनूप मिश्रा, बहराइच। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम निम्निहारा में शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक्टर पर सवार ग्रामीण जब बररोहेघाट विसर्जन के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में एक बच्चे के हाथ में स्टील पाइप में लगा धार्मिक झंडा अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जैसे ही पाइप तार से स्पर्श हुआ, करंट की चपेट में आने से अफरा-तफरी मच गई।
अस्पताल में इलाज जाारी
इस हादसे में आठ बच्चे, एक युवक और एक बुजुर्ग समेत कुल 11 लोग झुलस गए। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।घायलों की पहचान विद्याराम (35), संजना (8), राकेश (10), सुऐब (12), आकाश (8), सचिन (7), रक्तार (5), रचना (10), लक्ष्मी (50), तहसीम (8) और एहसान (10) के रूप में हुई है। इनमें इसरार (10) की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
READ MORE: बहू ने ही बेटे को…! गमछे से लटका मिला दिव्यांग का शव, परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
घायलों की हालत स्थिर
स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने बताया कि अधिकांश घायलों की स्थिति स्थिर है, जबकि गंभीर मरीज को जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो उठा।सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह, एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी तथा डीएम अक्षय त्रिपाठी और एसपी राम नयन सिंह भी मौके पर पहुंचे और घायलों से मिलकर उनका हालचाल लिया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें