शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार राजकीय सम्मान के साथ देहदान हुआ। दिवंगत रमा चौदा को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने श्रद्धांजलि दी। दरअसल, प्रदेश की डॉ मोहन सरकार ने फैसला लिया था कि देहदान करने वालों को राजकीय सम्मान दिया जाएगा।
भोपाल में पहली बार राजकीय सम्मान के साथ देहदान सम्पन्न हुआ। निजी फाउंडेशन के सहयोग से भोपाल निवासी रमा चौदा (आयु 79 वर्ष) का देहदान गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में कराया गया। इस दौरान राजकीय सम्मान के साथ पूरे विधि-विधान से देहदान प्रक्रिया सम्पन्न की गई।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन ‘WeedOut’: DRI ने भोपाल और बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर एक साथ दी दबिश, 72 करोड़ की हाइड्रोपोनिक वीड जब्त, मास्टमाइंड समेत 5 गिरफ्तार
डिप्टी सीएम ने देहदान को बताया सबसे बड़ा दान
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि देहदान सबसे बड़ा दान है। यह मानव जीवन को सेवा के माध्यम से अमर बना देता है। मध्यप्रदेश सरकार ऐसे प्रेरणादायी कार्यों को सम्मान देने के लिए संकल्पित है। उन्होंने दिवंगत रमा चौदा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों को चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में अनुपम सहयोग देगा।
ये भी पढ़ें: MP नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी: 13 नवंबर को होगा अंतिम प्रकाशन, यहां देखें पूरा शेड्यूल
गांधी मेडिकल कॉलेज में हुआ देहदान
उल्लेखनीय है कि भोपाल में पहली बार राजकीय सम्मान के साथ देहदान सम्पन्न हुआ। निजी फाउंडेशन के सहयोग से भोपाल निवासी रमा चौदा (आयु 79 वर्ष) जिनके पुत्र राजेश गुप्ता नेशनल अस्पताल भोपाल के मेडिकल संचालक हैं, का देहदान गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में कराया गया। इस पूरी प्रक्रिया में गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. कविता एन. सिंह और डॉ. संदीप ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। डीन डॉ. कविता सिंह ने कहा कि इस पहल से न केवल चिकित्सा शिक्षा को बल मिलेगा, बल्कि समाज में देहदान जैसे पुण्य कार्यों के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें