शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की बढ़ती सक्रियता के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर उज्जैन समेत मध्यप्रदेश के 13 जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है।

READ MORE: 23 अगस्त महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर का भांग-चंदन और आभूषण से दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शिवपुरी, मुरैना, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।

READ MORE: ‘मध्यप्रदेश को बनाएंगे देश का मॉडल स्टेट’, दिल्ली में बोले CM डॉ. मोहन यादव, बाबा महाकाल के दर्शन करने हर साल आ रहे 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों में जलभराव से बचने की सलाह दी है। साथ ही, भारी बारिश के कारण नदी-नालों के उफान पर आने की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने किसानों और आम नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H