हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर एक बार फिर मेडिकल फील्ड में इतिहास रचने जा रहा है। मध्यप्रदेश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री निवास से रोबोटिक सर्जरी का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। रविवार सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने निवास से इस अनोखी सर्जरी को लाइव देखेंगे। यह सर्जरी इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में की जाएगी, जिसमें मरीज के हर्निया का ऑपरेशन रोबोटिक तकनीक से होगा। सर्जरी की कमान देश के नामी डॉक्टर डॉ. मोहित भंडारी संभालेंगे।

मध्यप्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट: अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, 13 जिलों में अलर्ट जारी

डॉक्टर मोहित इससे पहले भी दिल्ली से इंदौर तक रोबोटिक सर्जरी कर चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री निवास से इस तरह का प्रदर्शन देश में पहली बार होने जा रहा है। रोबोटिक सर्जरी आधुनिक तकनीक पर आधारित है जिसमें डॉक्टर रोबोटिक आर्म्स की मदद से बेहद सटीक और कम समय में ऑपरेशन पूरा करते हैं।

23 अगस्त महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर का भांग-चंदन और आभूषण से दिव्य श्रृंगार, 

मेडिकल क्षेत्र की नई दिशा को दर्शाएगा

इससे मरीज को कम दर्द, जल्दी रिकवरी और बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। अरबिंदो हॉस्पिटल की यह पहल इंदौर को मेडिकल सेक्टर में एक और मुकाम दिलाने जा रही है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री निवास से इस सर्जरी का लाइव प्रदर्शन होने से यह न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में मेडिकल क्षेत्र की नई दिशा को दर्शाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H