Chamoli Tharali Disaster, चमोली. उत्तरकाशी के धराली के बाद चमोली के थराली क्षेत्र में शुक्रवार को आधी रात बादल फट गया. इस आपदा में सगवाड़ा गांव में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. तेज बारिश और मलबे के चलते कई घरों में तबाही मच गई. गाड़ियां दब गईं और सड़कें तालाब बन गईं. प्रशासन और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें : आपदा, बर्बादी और मदद की अपीलः CM धामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सड़कों और पुलों के नुकसान की दी जानकारी, शीघ्र सहायता की रखी मांग

थराली में बादल फटने की घटना का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है कि ‘जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं’.