मुजफ्फरपुर । कांग्रेस सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। वे यहां मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली और समस्तीपुर जिलों के कांग्रेस प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों से वन-टू-वन मुलाकात की और आगामी रणनीति पर चर्चा की।
चुनाव आयोग और बीजेपी के गठजोड़ का आरोप
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा ने वोट चोरों की नींद उड़ा दी है। राहुल गांधी ने सबसे पहले मतदाता सूची और वोटिंग अधिकार से जुड़े मुद्दों को उठाया। इसके बाद चुनाव आयोग ने धमकाना शुरू कर दिया, लेकिन राहुल गांधी किसी की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब राहुल गांधी चुनाव आयोग से सवाल करते हैं, तो जवाब बीजेपी देती है। यह दोनों के बीच के गठजोड़ को उजागर करता है।
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनावी साल में ही पीएम बिहार आते हैं। उनका भाषण हमेशा पुराना होता है और बिहार को देने के नाम पर कुछ ठोस ऐलान नहीं करते। इमरान ने कहा कि प्रधानमंत्री की सौगातें भी उनकी पुरानी बातों की तरह झूठी साबित हुई हैं।
राहुल गांधी की यात्रा को बताया जनांदोलन
इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को जनता के अधिकारों के लिए बड़ा अभियान बताया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से बिहार समेत पूरे देश में वोटरों को जागरूक करने का काम हो रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के खिलाफ मजबूती से खड़ी है और जनता इसका समर्थन करेगी। मुजफ्फरपुर में इमरान प्रतापगढ़ी के बयानों से चुनावी माहौल गरमा गया है। उनके आरोपों और राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बीजेपी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें