एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) जल्द ही अपकमिंग फिल्म बंदर (Bandar) में रॉ और बेखौफ परफॉर्मेंस देने जा रहा है. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने फिल्म में उनके परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है. कश्यप ने एक्टर के इस रोल को एक गहरा बदलाव बताया है, जो इमोशनल और आर्ट के लिहाज से अलग लेवल पर है.

बता दें कि अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने फिल्म बंदर (Bandar) में बॉबी देओल (Bobby Deol) के रोल को अब तक का सबसे इमोशनल और संवेदनशील परफॉर्मेंस बताया है. उन्होंने कहा- “ये किसी ऐसे इंसान का पूरा समर्पण है जो लंबे समय तक स्टार रहा, फिर एकदम खालीपन देखा और जब अब उसे हर तरह की बड़ी फिल्में मिल रही थीं, तब उसने बंदर चुनी और कहा ‘मैं ये करना चाहता हूं.’ क्योंकि उसने सोचा, ‘मुझसे कभी इतना इमोशनल और नाज़ुक होने को नहीं कहा गया.’ फिल्म में वो इतने सच्चे और खुले अंदाज में दिखे हैं कि उनकी कमजोरी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बन गई है.”
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘अगली’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अब वो जल्द ही फिल्म बंदर (Bandar) के साथ एक नया प्रोजेक्ट लेकर आए हैं. इस फिल्म में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, सबा आजाद और सपना पब्बी जैसी बेहतरीन अभिनेत्रियाँ भी हैं.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
इस फिल्म को निखिल द्विवेदी ने प्रोड्यूस किया है. वह इसके अलावा, श्रद्धा कपूर की आने वाली फैंटसी ड्रामा फिल्म ‘नागिन’ के भी प्रोड्यूसर हैं. फिल्म ‘बंदर’ की रिलीज डेट अभी बताई नहीं गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक