रायपुर। कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को इंडी गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल में एक पत्रिका के कार्यक्रम में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी पर सलवा जुडूम पर दिए गए फैसले सवाल उठाया था, उनके बाद अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने भी एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया है कि क्या वे इस पर आपत्ति दर्ज करायेंगे?

पंकज कुमार झा ने अपने पोस्ट में कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी बनाया है. आप अपने दिमाग पर काफी दबाव डाल कर भी इस नाम के किसी व्यक्ति को याद नहीं कर पायेंगे, जिसे इतने बड़े पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. जानते हैं क्यों इन्हें कांग्रेस ने सम्मानित किया है? आखिर किस योग्यता के कारण कांग्रेस ने इन्हें चुना है? जानते हैं?
केवल इसलिए क्योंकि इन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की लड़ाई ‘सलवा जुडूम’ के विरुद्ध निर्णय देकर छत्तीसगढ़ के मासूम आदिवासियों को मौत के मुँह में धकेल दिया था. उस समय माओवादियों के विरुद्ध जी-जान से लड़ रहे आदिवासी युवाओं को इसी व्यक्ति के आदेश के कारण रातों-रात निहत्था कर, हमारे वीर युवाओं को मेमना बना कर भूखे भेड़ियों, नक्सलियों के आगे परोस दिया गया था. सबका रोजगार भी छीन लिया गया था.
रेड्डी के एक इस निर्णय से ‘सलवा जुडूम’ जैसे पवित्र आंदोलन को इतनी अधिक क्षति पहुंची, जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता. इस आंदोलन के अग्रदूत महेंद्र कर्मा जी की दुखद मृत्यु हुई. कांग्रेस की एक पूरी पीढ़ी उस हमले में दिवंगत हो गयी. कितने युवाओं को बाद में चुन-चुन कर माओवादी आतंकियों ने मारा, उसका वर्णन आपको रुला देगा…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें