एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड 2’ (Raid 2) में स्पेशल अपीयरेंस दिया था. वहीं, अब वो एकता कपूर (Ekta Kapoor) की सबसे चर्चित हॉरर-थ्रिलर फ्रैंचाइजी रागिनी एमएमएस 3 को लेकर चर्चा में आ गई हैं. ये फिल्म तमन्ना के करियर का सबसे अलग और बोल्ड प्रोजेक्ट साबित हो सकता है.

तमन्ना ने साइन की ‘रागिनी एमएमएस 3’?
खबर है कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) काफी समय से ‘रागिनी एमएमएस 3’ (Ragini MMS 3) को बनाने की प्लानिंग कर रही थीं, लेकिन उन्हें सब्जेक्ट नहीं मिल रहा था, पर अब उन्हें अपनी फिल्म के लिए सब्जेक्ट मिल गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म का शूटिंग शेड्यूल 2025 के आखिर में शुरू होगा. खबर है कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की इस फिल्म को लेकर बातचीत उनकी आने वाली फिल्म ‘वीवन’ के सेट पर हुई थी, जहां उन्होंने स्क्रिप्ट सुनकर फिल्म को हां कर दिया है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म सिर्फ डर और थ्रिल तक सीमित नहीं होगी बल्कि इसमें म्यूजिक और ग्लैमर का तड़का भी लगेगा. मेकर्स ऐसा चार्टबस्टर सॉन्ग तैयार करने की कोशिश में हैं, जो पूरे देश में धूम मचा दे. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. रागिनी एमएमएस’ (Ragini MMS) के पहले दोनों पार्ट हिट थे और इसके गाने लंबे समय तक पार्टी चार्ट पर छाए रहे.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
तमन्ना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रोमियो’ के अलावा वहीं एक्शन स्टार जॉन अब्राहम के साथ भी उनका एक प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है. इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म ‘वीवन’ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म की रिलीज डेट पहले ही तय हो चुकी है और यह 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक