Chamoli cloud burst, चमोली. थराली (Tharali) में हुई बादल फटने की घटना के बाद से जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. जिलाधिकारी संदीप तिवारी भी मौके पर मौजूद रहकर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें राहत बचाव का कार्य कर रही हैं साथ ही हरमनी के पास मार्ग सुचारु कर दिया गया है.

भारी बारिश को देखते हुए आज थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें.

इसे भी पढ़ें : धराली के बाद थराली : चमोली में फटा बादल, एक की मौत, एक लापता, कई घर तबाह

बता दें कि थराली तहसील क्षेत्र के टूनरी गदेरे में शुक्रवार देर रात बादल फटने से थराली बाजार और आसपास के क्षेत्र में भारी मलबा आ गया. मलबे की चपेट में आने से एसडीएम आवास सहित कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. दुकानों में मलबा भर गया. कई वाहन भी मलबे में दब गए. कर्णप्रयाग ग्वालदम सड़क भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसे सुचारू करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.